पेट की चर्बी घटानी है और स्वस्थ्य रहना हो तो रोज करें ये 2 आसन

 योग आपके शरीर,आत्मा और दिमाग तीनों के लिए बहुत लाभकारी है. यह आज से नहीं बल्कि हजारों वर्षों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है. योग को रोजाना करने से सिर्फ आपका शरीर बीमारियों से दूर रहकर स्वस्थ नहीं होता, बल्कि इससे आपके दिमाग और आत्मा का भी शुद्धिकरण होता है. अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो योग से भी वजन घटा सकते हैं.

जब भी आप वजन घटाना चाहे, उसस पहले यह सोचना जरूरी है कि वजन बढ़ने का कारण क्या है? क्या आपकी डाइट सही नहीं है? या किसी बीमारी की वजह से आपका वजन बढ़ रहा है? योग में ऐसी कई सांसों से जुड़ी एक्सरसाइज हैं और ऐसे आसन हैं, जो मेटाबोलिज्म बढ़ाते हैं. योग से आपका शरीर फ्लेक्सिबल होता है, इससे मसल्स भी स्ट्रांग होती हैं. अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो ये कुछ आसन हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं. 



1. भेकासन
योग में इसे थोड़ा कठिन आसन माना जाता है. शुरुआत में आप इस आसन को उतना ही करें, जितना आपसे किया जा सके. धीरे-धीरे आप इसे पूरा कर पाएंगे. ध्यान रहे कि यह आसन सुबह के वक्त करना चाहिए. अगर आप शाम को इस आसन कर रहे हैं तो ध्यान दें कि कम से कम खाने के 4 से 6 घंटे बाद ही इस आसन को करें.

भेकासन करने का तरीका

  1. सबसे पहले मैट पर पेट के बल लेट जाएं
  2. अब अपनी कलाई के सहारे से धीरे-धीरे सिर को ऊपर उठाएं.
  3. शरीर के ऊपरी भाग यानी धड़ का भार आपकी कलाइयों पर होगा
  4. इसके बाद दाएं घुटने को धीरे-धीरे मोड़ें.
  5. इससे आपकी एड़ी जांघों के पास आ जाएगी.
  6. दोनों हाथों से बाएं पैर को पकड़कर जांघों तक लें
  7. अपनी कोहनी को आकाश की तरफ घुमाकर अपने हाथों को पैरों पर रख दें.
  8. अब छाती को ऊपर की ओर धीरे-धीरे उठाएं.
  9. इसे आराम से करें, अगर न हो तो फोर्स न करें.
  10. अब गहरी सांस लेते हुए इस आसन में 45 से 60 सेकंड तक रहें.
  11.  इसके बाद शरीर को धीरे-धीरे ढीला छोड़ना शुरू कर दें.
  12. अब पेट के बल ही लेटकर थोड़ी देर आराम करें,
  13. सांसें सामान्य होने पर इसे 2-3 बार और करें.

2. मालासन
इस मुद्रा में पेट और कमर की मांसपेशियों में खिंचाव होता है. इसे नियमित करने से गैस और और कब्ज की परेशानी से निजात मिलती है. पेट के दर्द से आराम मिलने के साथ-साथ पेट की चर्बी खत्म होती है. मलासन से घुटनों, जोड़ों, पीठ और पेट का तनाव खत्म होता है और इनका दर्द कम होता है. शुरुआत में आप इस आसन को उतना ही करें, जितना आपसे किया जा सके. धीरे-धीरे आप इसे पूरा कर पाएंगे.

मलासन करने की तरीका

  • इस आसन को करने के लिए घुटनों को मोड़कर उस अवस्था में बैठ जाएं, जैसे मल त्याग करते समय बैठते हैं.
  • बैठने के बाद दोनों हाथों को कोहनियों को घुटनों पर टिका दें और हथेलियों को मिलाकर नमस्कार की मुद्रा बना लें.
  • इसके बाद धीरे-धीरे सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें.
  • कुछ देर इसी स्तिथि में बैठने के बाद हाथों को खोल लें और खड़े हो जाएं.
  • इसे सुबह उठने के बाद रोजाना कम से कम 10 मिनट तक करें.
Source 
https://zeenews.india.com/hindi/health/reduce-belly-fat-through-bhekasan-yoga-and-malasan-yoga-know-here-pet-ki-charbi-kam-karne-ka-tarika-brmp/915013
Previous
Next Post »

Announcement

Join our 3 Days Free Online Workout and Healthy Education Class